CG MURDER OF JOURNALIST’S FAMILY UPDATE : जमीन विवाद में पत्रकार के परिवार पर हमला, 3 की हत्या, 20 लोग हिरासत में ..

Date:

CG MURDER OF JOURNALIST’S FAMILY UPDATE: Journalist’s family attacked in land dispute, 3 murdered, 20 people detained..

सूरजपुर। जिले के खड़गवा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर इलाके में जमीन विवाद के चलते एक पत्रकार के परिवार के तीन सदस्यों की कुल्हाड़ी और लाठियों से हत्या कर दी गई। मृतकों में मां, पिता और भाई शामिल हैं। इस हृदयविदारक घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।

जानिए मामला –

जगन्नाथपुर के डूबकापारा में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर परिवार के दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार को उमेश टोप्पो अपने पिता माघे टोप्पो (57), मां बसंती टोप्पो (55) और भाई नरेश टोप्पो (30) के साथ खेत में काम करने पहुंचे। इसी दौरान रिश्ते में भाई लगने वाले दूसरे पक्ष के 6-7 लोग वहां आए। खेत में काम करने को लेकर शुरू हुई बहस ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया।

कुल्हाड़ी से हमला, तीन की मौत –

दूसरे पक्ष ने कुल्हाड़ी और लाठियों से माघे टोप्पो के परिवार पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, माघे टोप्पो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उमेश टोप्पो किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहा और ग्रामीणों को सूचना दी।

पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन –

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने अब तक करीब 20 लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

इलाके में तनाव का माहौल –

त्रिपल मर्डर की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी है और विवादित जमीन पर निगरानी रखी जा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...