Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : दुर्ग रेलवे यार्ड में कोच में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर तैनात

CG BREAKING: Fire broke out in a coach in Durg railway yard, fire brigade deployed on the spot.

दुर्ग। दुर्ग के गुड्स शेड में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां 9 नंबर लाइन पर खड़े एक कोच में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।

सूत्रों के मुताबिक, उस लाइन पर करीब 15-20 कोच खड़े थे, जिन्हें तुरंत वहां से अलग कर दिया गया। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

इस घटना से रेलवे यार्ड में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है, लेकिन सही कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: