
CG MURDER BREAKING: Dead body of a woman found in a semi-nude state in the bushes.
कोरबा। कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र में एक महिला की लाश मिली है। ग्राम खोडरी रिस्दी स्थित सुंदरहा नाले के पास उसका शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया है। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। शव का मुआयना करने के बाद पाया गया,कि उसकी साड़ी भी जली हुई है। ग्रामीणों की नजर जब महिला के शव पर पड़ी तब पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। झाड़ियों के बीच महिला की लाश मिलने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। कहा तो जा रहा है,कि महिला के साथ कुछ गलत कर उसके शव को फेंका गया है।
बताया जा रहा है कि तड़के सुबह राहगीरों की नजर उस लाश पर पड़ी जहां अर्धनग्न महिला जली हालत में देखी गई इस घटना के बाद इलाके में हड़कप मच गया और देखते ही देखते एक के बाद एक ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होगी। और इसकी सूचना कुसमुंडा थाना पुलिस को दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंचे जांच कार्यवाही शुरू की।
स्थानीय लोगों की माने तो लाश को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि पहले उसके साथ दरिंदों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया होगा उसके बाद उसे मौत घाट उतार कर जलने की कोशिश की गई होगी।
कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस के टीम मौके पर पहुंची जहां घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आसपास के लोगों को बुलाया गया और पहचान कार्यवाही की गई लेकिन घंटे बीत जाने के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पाई जहां शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। पुलिस की माने तो महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है जहां जांच कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है
शव के आसपास शराबियों का अड्डा रहता है घटना स्थल के कुछ ही दूरी पर काफी मात्रा में शराब के बोतल भी पाए गए हैं इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं ना कहीं महिला के साथ कोई अनैतिक कम करने के बाद उसकी हत्या की होगी फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है और आसपास ग्रामीणों के माध्यम से पहचान कार्यवाही में जुटी हुई है।