Trending Nowशहर एवं राज्य

CG MISSION ELECTION 2023 : 9 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होंगी बसपा सुप्रीमो मायावती, यहां करेगी प्रचार

CG MISSION ELECTION 2023: BSP supremo Mayawati will be in Chhattisgarh on November 9, will campaign here

रायपुर/बिलासपुर। बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मायावती 9 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रही हैं। वे एक सक्ती जिले के हसौद और बिलासपुर जनसभा को संबोधित करेंगी। बता दें कि 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण की 20 सीटों के लिए मतदान हुआ है। दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। हसौद ओर बिलासपुर विधानसभा सीट पर मतदान दूसरे चरण में होगा।

बसपा सुप्रीमो के छत्तीसगढ़ दौरा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम पार्टी की तरफ से जारी किया गया है। इसके अनुसार मायावती 9 नवंबर को सुबह पौने 11 बजे विशेष विमान से उड़ान भरेंगी। साढ़े 11 बजे उनका विमान बिलासपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।

बिलासपुर 5 मिनट बाद वहां से हेलीकॉप्टर से सक्ती जिला के लिए रवान होंगी। सक्ती तहसील मैदान में दोपहर साढ़े 12 बजे उनकी जनसभा होगी। वहां से बिलासपुर लौटकर तीन बजे साइंस कालेज मैदान में सभा के बाद चकरभाठा एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ जाएंगी।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: