CG MAHANADI BOAT ACCIDENT : एक मासूम बच्चा सहित 6 के​ मिले शव ..

Date:

CG MAHANADI BOAT ACCIDENT: Dead bodies of 6 people including an innocent child found..

रायगढ़। महानदी में हुए नाव दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश के लिए सुबह से छह बजे से फिर से रेस्क्यू और सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है। गोताखोरों के साथ भुवनेश्वर से पहुंचे स्कूबा डाइवर्स की टीम खोजबीन में जुटी। इस बीच सुबह 8.20 के करीब एक बच्चे मास्टर पीकू राठिया उम्र 07 वर्ष, निवासी अंजोरीपाली, ब्लॉक खरसिया का शव बरामद कर लिया गया है।

इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा, जहां कुछ ही देर में एक महिला और एक बच्चे सहित दो शव और मिले जिनमें एक महिला राधिका राठिया और एक बच्चे नवीन राठिया का भी शव मिला है। सुबह से अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं।

तीसरी महिला की पहचान तेरसबाई राठिया, ग्राम अंजोरीपाली, चौथे शव लक्ष्मीन राठिया और बालक कुणाल राठिया, सभी लोग ग्राम अंजोरीपाली, खरसिया के हैं। मौक़े पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूरे इलाके में मातम का पसरा है। जबकि हजारो लोग घटनास्थल पर मौजूद है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related