chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG LIQUOR SALE : छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री से बढ़ा राजस्व, लेकिन 67 नई दुकानों को लेकर प्रदेशभर में तेज हुआ विरोध …

CG LIQUOR SALE : Revenue from liquor sales increased in Chhattisgarh, but protests intensified across the state regarding 67 new shops…

रायपुर, 9 जुलाई 2025। CG LIQUOR SALE  छत्तीसगढ़ में चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में शराब की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2300 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया है। यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। राज्य में शराब की खपत लगातार बढ़ रही है, और इस मांग को देखते हुए सरकार ने देशी से लेकर विदेशी ब्रांड तक की नई रेंज बाजार में उतारी है।

राजस्व में उछाल, विरोध में भी उबाल

CG LIQUOR SALE  राजस्व बढ़ने के साथ ही 67 नई शराब दुकानों को खोले जाने की तैयारी भी चल रही है, जिसे लेकर प्रदेशभर में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। राजधानी रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार समेत कई जिलों में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं और राजनीतिक दलों ने खुलकर विरोध दर्ज कराया है।

“सवा शेरा” बना नया ब्रांड हिट

देशी शराब की मांग को देखते हुए सरकार ने हाल ही में “सवा शेरा” नामक नया ब्रांड बाजार में उतारा है, जिसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। पीने-पिलाने की सुविधा बेहतर होने से बिक्री और राजस्व दोनों में इजाफा हुआ है।

कहां खुलेंगी नई दुकानें?

CG LIQUOR SALE  सूत्रों के मुताबिक, विरोध को देखते हुए अब केवल उन्हीं स्थानों पर नई दुकानें खोली जाएंगी जहां विरोध नहीं हो रहा है। प्रशासन भी फिलहाल उन इलाकों में दुकान खोलने को प्राथमिकता दे रहा है, जहां माहौल शांत है।

10% बढ़ोतरी का कैबिनेट से मिला था अनुमोदन

CG LIQUOR SALE  पिछले वर्ष राज्य में कुल 674 शराब दुकानें थीं। कैबिनेट से मिली मंजूरी के अनुसार, इस संख्या में 10% की वृद्धि कर 741 दुकानें खोली जानी हैं, लेकिन विरोध के कारण फिलहाल इस निर्णय को लागू करना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: