CG LIQUOR APP : छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए “मनपसंद” ऐप लॉन्च, आसानी से मिलेगी पसंदीदा ब्रांड की जानकारी
CG LIQUOR APP: “Manpasand” app launched for liquor lovers in Chhattisgarh, information about favorite brand will be easily available.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब शराब प्रेमियों के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिसका नाम “मनपसंद” है। इस ऐप केमाध्यम से शराब के शौकिन न सिर्फ अपनी पसंदीदा ब्रांड की शराब को खोज सकते हैं, बल्कि यह भी जान सकते हैं कि किस सरकारीशराब दुकान पर कौन–सी ब्रांड उपलब्ध है और उनकी असल कीमत क्या है।
ब्रांड उपलब्ध नहीं है का नहीं चलेगा बहाना –
इस ऐप का उपयोग करने से अब शराब दुकानों पर सेल्स पर्सन द्वारा “ब्रांड उपलब्ध नहीं है” कहने का बहाना नहीं चलेगा, क्योंकि यहऐप उस दुकान में उपलब्ध सभी ब्रांड्स की जानकारी देगा। यह ऐप NIC (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) द्वारा विकसित किया गया है औरइसे गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर दिया गया है।
विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस ऐप से उपभोक्ताओं को कई प्रकार की सुविधा मिलेगी और वे आसानी से अपनी पसंदीदाशराब को सर्च कर सकेंगे।
कैसे डाउनलोड और उपयोग करें ऐप –
अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करनेके बाद, जब आप ऐप को खोलेंगे, तो आपको छह अलग–अलग विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से आपको “मदिरा खोजें” के विकल्प परक्लिक करना होगा।
फिर आप शराब के प्रकार का चयन करें और इसके बाद अपना जिला चुनें।
इसके बाद ऐप पर आपके जिले की सभी शराब दुकानों की सूची दिखाई देगी। जब आप अपनी नजदीकी शराब दुकान पर क्लिककरेंगे, तो उस दुकान में उपलब्ध सभी ब्रांड्स की लिस्ट सामने आ जाएगी। इससे आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि आपकेनजदीकी शराब दुकान में कौन–कौन सी शराब उपलब्ध है।
इस ऐप की मदद से शराब प्रेमियों को आसानी से अपनी पसंदीदा ब्रांड और सही कीमत की जानकारी मिल सकेगी, जिससे उन्हें शराबखरीदने में अधिक सुविधा और पारदर्शिता मिलेगी।