
CG KABOOTAR KAND : Black pigeons flew on Independence Day, VIDEO goes viral…
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह एक अनोखे विवाद की वजह से चर्चा में है। ग्राम पंचायत गुढ़ा के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य व सभापति वीरेन्द्र साहू ने ध्वजारोहण के बाद परंपरा के अनुसार कबूतर उड़ाए। लेकिन यहां शांति और सौहार्द का प्रतीक माने जाने वाले सफेद कबूतरों की जगह काले कबूतर उड़ाए गए।
वीरेन्द्र साहू ने खुद यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया, जिसके कुछ ही घंटों में वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। परंपरागत रूप से सफेद कबूतर छोड़ना शांति का प्रतीक माना जाता है, लेकिन काले कबूतरों को मंच से उड़ाने पर लोगों ने सवाल उठाए और इसे राष्ट्रीय पर्व के साथ खिलवाड़ व प्रशासनिक लापरवाही बताया।
मामला तब और तूल पकड़ गया जब बाद में वीडियो को एडिट कर कबूतरों को सफेद दिखाने की कोशिश की गई। हालांकि, मूल फुटेज ने यह साफ कर दिया कि मंच से छोड़े गए पक्षी काले ही थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसर पर काले कबूतर छोड़ना न केवल शर्मनाक है बल्कि इसे अशुभ संकेत भी माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना का मजाक भी बनाया जा रहा है और तुलना मशहूर वेब सीरीज पंचायत के उस दृश्य से की जा रही है, जिसमें विधायक कबूतर उड़ाते समय “Go Kabutar Go” कहते हैं और पक्षी मर जाता है।
अब सवाल यह है कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेगा। क्या जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी या फिर यह विवाद भी हंसी-मजाक में टाल दिया जाएगा?
फिलहाल, कवर्धा में यह “कबूतर कांड” चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है।