CG HOLIDAY BREAKING: School holidays announced in Chhattisgarh, schools will remain closed for 64 days, see complete list!
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों और बीएड डीएड कॉलेजों में 2024-25 में कुल 64 दिन की छुट्टियां रखी जाएंगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचानालय ने शिक्षा विभाग को छुट्टी के लिए घोषणा का पत्र भेज दिया है। आदेश के अनुसार इस साल दशहरा पर्व का अवकाश 6 दिन का होगा। ये 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रहेगी। इसके बाद अक्टूबर के आखिर में दिवाली की लंबी छुट्टी होगी। ये 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेगी।
स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर ने शिक्षा सत्र 2024-25 (26 जून 2024 से 30 अप्रैल 2025) के लिए राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए अवकाश की घोषण की है।
गर्मी और सर्दी की छुट्टियां घोषित –
लोक शिक्षण संचालनालय को इस आदेश में सर्दी और गर्मी के सीजन का अवकाश भी घोषित किया गया है। इसमें सर्दी की 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक छुट्टी वहीं, 46 दिनों का गर्मी का अवकाश भी अभी से घोषित किया गया है। ये छुट्टियां 1 मई से 15 जून 2025 तक रहेगी। इन छुट्टियों में मौसम की स्थिति को देखते हुए बदलाव भी किए जा सकते हैं।
सितंबर में छुट्टियां ही छुट्टियां 14 सितंबर- दूसरा शनिवार है। साथ ही कर्मा पूजा, ओणम पर्व भी है।
15 सितंबर- रविवार
16 सितंबर- ईद-ए-मिलाद, अवकाश घोषित किया गया है।
17 सितंबर- विश्वकर्मा पूजा, कई उद्योग और व्यापारिक संस्थान काम बंद रखते हैं।
28 सितंबर- चौथा शनिवार
29 सितंबर- रविवार