CG HATE SPEACH CASE : पीएम मोदी की जान लेने की धमकी .. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ FIR दर्ज

Date:

CG HATE SPEECH CASE: Threat to kill PM Modi. FIR lodged against Leader of Opposition Charandas Mahant.

राजनांदगांव/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हेट स्पीच मामले में चुनाव आयोग के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ धारा 506 के तहत पीएम मोदी की जान लेने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है। राजनांदगांव के तहसीलदार अतुल विश्वकर्मा की शिकायत पर कोतवाली में ये मामला दर्ज किया गया है।

तहसीलदार सह सहायक रिटर्निंग आफिसर की दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि प्रथम दृष्टिया प्रधानमंत्री मोदी का सर लाठी से फोड़ने और उनको क्षति पहुंचाने की धमकी देना का मामला सही पाया गया है, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

बता दें कि सार्वजनिक मंच से दिए गए इस संबोधन के बाद भाजपा ने तीखी नाराजगी जतायी थी। ओम पाठक सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सचिव केन्द्रीय अनुशासन समिति भाजपा ने भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत प्रेषित कर आदर्श आचरण संहिता के तहत उचित कार्यवाही करने की मांग की थी।

शिकायत पत्र में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के विरूद्ध हेट स्पीच किए जाने के सबंध में शिकायत के साथ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 499, 503 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (2) एवं आदर्श आचरण संहिता की कंडिका 3.8.2 के तहत कार्यवाही किए जाने हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा पत्र आयोग को प्रेषित किया गया था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related