CG fraud case: शेयर मार्केट में अधिक कमाई के चक्कर में युवक हुआ ठगी का शिकार, गवां बैठा 3 करोड़ रूपये

Date:

CG fraud case: राजनांदगांव । शेयर मार्केट में अधिक कमाई का लालच देकर राजनांदगांव जिले में एक युवक से 3 करोड़ 40 लाख 95 हजार रुपए की ठगी की गई है। युवक ने अपने परिवार की जमा पूंजी को स्टॉक मार्केट में निवेश कर दिया। मामला ​​​​​​बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि, शेयर मार्केट में अधिक लाभ का झांसा देकर ठगी हुई है। पीड़ित राहुल जैन (33) निवासी दुर्गा चौक ने लिखित शिकायत की है कि वॉट्सऐप ग्रुप पर स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग कंपनी का लिंक भेजकर वेबसाइट के जरिए खाता खुलवाया गया।

CG fraud case: आईपीओ ने ज्यादा मुनाफा बताते हुए अलग-अलग खातों में 25 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक 3 करोड़ 40 लाख 95 हजार रुपए जमा करा लिए गए। कुछ पैसे होल्ड कराए गए हैं। फर्जी तरीके से ऑनलाइन ट्रेडिंग के मामले में आए दिन लोग शिकार हो रहे हैं। युवा वर्ग ऑनलाइन ट्रेडिंग के मामले में फंसकर अपने घर की कमाई को भी नुकसान कर रहे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318 (4), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अपने स्तर पर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related