chhattisagrhTrending Now

CG Fraud Case: मजदूर महिला से सोने के जेवर जीतने की बात कहकर ठगी, ऐंठ लिया किश्तों में मोटी रकम

CG Fraud Case: रायपुर/ बिलासपुर. कोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक मेहनतकश महिला को मोबाइल पर इनाम लगने का झांसा देकर ₹1,23,880 की बड़ी ठगी का शिकार बनाया गया. ठगों ने खुद को यूके से अमनप्रीत बताकर कॉल किया और महिला को 25 लाख रुपये का इनाम व सोने के जेवर जीतने की बात कहकर धीरे-धीरे कई किश्तों में मोटी रकम ऐंठ ली.

CG Fraud Case: पीड़िता शिवकुमारी सूर्यवंशी, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम सेमरताल मोहनापारा ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं. उन्हें 19 अगस्त 2023 की शाम 4 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को अमनप्रीत बताया और कहा, “तुम्हारे नाम पर 25 लाख रुपये और जेवर का इनाम लगा है.”

CG Fraud Case: जब महिला ने पैसे नहीं होने की बात कही, तो ठग ने कहा कि कहीं से उधार लेकर पैसे दे दो ताकि पार्सल छुड़वाया जा सके. भरोसा दिलाने के बाद महिला ने गांव के दुकानों से उधारी लेकर कई किस्तों में 12,000 से लेकर 23,000 रुपये तक की रकम फोन पे के माध्यम से अलग-अलग नंबरों पर भेजी. पुलिस के मुताबिक मजदूर महिला ने 18 अगस्त को ₹11,880, 19 अगस्त को ₹12,000 और ₹23,000, 20 अगस्त को ₹18,000 और ₹19,000, 24 अगस्त को ₹20,000, 28 अगस्त को ₹5,000,और 30 अगस्त को ₹15,000 ठग के खाते में डाले.

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: