CG EV SUBSIDY UPDATE : छत्तीसगढ़ में ईवी बूम, 138 करोड़ की सब्सिडी …

CG EV SUBSIDY UPDATE : EV boom in Chhattisgarh, subsidy of Rs 138 crore…
रायपुर, 13 अगस्त 2025. छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने राज्य में बेचे गए सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी जारी कर दी है और अब कोई भुगतान लंबित नहीं है। यह जानकारी केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा ने लोकसभा में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रश्न के उत्तर में दी।
फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड) एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स फेज-2 योजना (अप्रैल 2019 – मार्च 2024) के तहत अप्रैल 2022 से मार्च 2024 के बीच राज्य में 33,552 इलेक्ट्रिक वाहन बिके, जिन पर 121.26 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई। वहीं, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024 (अप्रैल – सितंबर 2024) के तहत 13,091 इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर 16.74 करोड़ रुपये की सब्सिडी का लाभ मिला।
अधिकारियों के अनुसार, खरीदारों को सब्सिडी के लिए अलग से आवेदन नहीं करना पड़ता, बल्कि यह राशि सीधे वाहन की कीमत से घटा दी जाती है और बाद में मंत्रालय ओईएम कंपनियों को भुगतान करता है। सरकार की यह पहल राज्य में स्वच्छ और हरित परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से बदलाव ला रही है।