Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ELECTION VOTING BREAKING : छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव ! सुबह 10 बजे तक 15% मतदान, ईवीएम खराबी से कई केंद्रों पर देरी

CG ELECTION VOTING BREAKING: Chhattisgarh civic elections! 15% voting till 10 am, delay at many centers due to EVM malfunction

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 10 बजे तक प्रदेश में 15% मतदान दर्ज किया गया है। 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में वोटिंग हो रही है।

इस बीच कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराबी की शिकायतें सामने आई हैं। रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी में पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की लंबी कतारें लगी हैं, लेकिन मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित हो रहा है।

धमतरी में मतदान के दौरान एक मतदाता की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिससे मतदान केंद्र पर शोक का माहौल है। वहीं, रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे और कांग्रेस की दीप्ति दुबे ने वोट डाल दिया है।

मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई थी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। 15 फरवरी को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: