CG ELECTION RESULT : बेमेतरा में भाजपा का परचम, योगेश कल्पना तिवारी ने रचा इतिहास

CG ELECTION RESULT: BJP’s flag in Bemetara, Yogesh Kalpana Tiwari created history
बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में बेरला ब्लॉक में हुए मतदान के बाद भाजपा समर्थित योगेश कल्पना तिवारी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को लगभग 21 हजार मतों के भारी अंतर से हराया। इस बड़ी जीत के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उनकी दावेदारी मजबूत हो गई है।
भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
भारी मतों से मिली इस जीत पर योगेश कल्पना तिवारी ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए इसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और राज्य सरकार के कार्यों में जनता के विश्वास की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि हर भाजपा कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है।
बेमेतरा जिला पंचायत में भाजपा का पलड़ा भारी
बेमेतरा जिले में कुल 14 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं, जिनमें से 7 भाजपा, 4 निर्दलीय और 3 कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हैं। राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए भाजपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष का चुना जाना तय माना जा रहा है, क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशियों का रुख भी भाजपा की ओर झुका हुआ दिख रहा है।
हर बूथ पर दिखा जनसमर्थन
मतगणना के दौरान योगेश कल्पना तिवारी को हर बूथ से बढ़त मिली, जिससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रचार के दौरान उन्होंने हर गांव में जाकर अपने एजेंडे को मतदाताओं तक पहुंचाया, जिसका असर नतीजों में साफ दिखाई दिया।
योगेश तिवारी के समर्थन ने बढ़ाई ताकत
उनके पति योगेश तिवारी, जो भाजपा के वरिष्ठ किसान नेता हैं, ने इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पिछली विधानसभा चुनाव में वे बेमेतरा से प्रबल दावेदार थे, लेकिन टिकट न मिलने के बावजूद उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के लिए मेहनत की। अब जब जिला पंचायत चुनाव आया, तो जनता ने उन्हें अपार समर्थन देकर जीत दिलाई।
बेमेतरा की जनता ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वे योगेश कल्पना तिवारी को जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में देखना चाहती है।