Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ELECTION 2023 : मतदान से पहले साड़ी, फर्जी राशनकार्ड और कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के बैनर पोस्टर जब्त

CG ELECTION 2023: Saree, fake ration card and banner poster of Congress candidate Vinay Bhagat seized before voting

जशपुर। जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को प्रलोभन देने दो कार से साड़ी, फर्जी राशनकार्ड और कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के बैनर पोस्टर को बुधवार देर रात रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना मिलते ही मौके पर जशपुर तहसीलदार और पुलिस टीम पहुंची। पूरा मामला जशपुर से लगे पोरटेंगा का है।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात 2 कार में साड़ियों का जखीरा और कुछ फर्जी राशन कार्ड रखे थे। जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इस बीच कुछ लोग तो मौके से फरार हो गए लेकिन दोनो गाड़ियां और दोनों गाड़ियों के ड्राइवर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दबोच लिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के द्वारा मतदाताओं को साड़ी बांटकर उनके पक्ष में वोट डालने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है।

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: