CG ELECTION 2023 : आज 4 विधानसभा के दौरे पर रहेंगे सीएम, बैक टू बैक होगा कार्यक्रम
CG ELECTION 2023: CM will be on tour to 4 assemblies today, programs will be held back to back
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक पार्टियों का प्रचार प्रसार जोरों से चल रहा है. वहीं आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे. जिसमें बेमेतरा, अहिवारा, दुर्ग और भिलाई विधानसभा क्षेत्र शामिल है. सीएम बघेल इन क्षेत्रों में चुनावी सभा और रोड शो करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम –
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा, अहिवारा, दुर्ग और भिलाई विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा और रोड शो मे शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12 बजे रायपुर से बेमेतरा रवाना होंगे .
बेमेतरा के भिंभौरी में जनसभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर करीब डेढ़ बजे अहिवारा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
अहिवारा में आयोजित रोड शो में भी शामिल होंगे.
दोपहर 3 बजे करीब दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कुथरेल में आम सभा को संबोधित करेंगे.
शाम साढ़े 4 बजे दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे.
वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम साढ़े 7 बजे भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
रात साढ़े 8 बजे अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के चरोदा में जनसभा को संबोधित करेंगे.