CG ED RAID BREAKING: ED raids HUDCO, investigation continues at transporter’s house…
भिलाई। बहुचर्चित नान घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई तेज हो गई है। गुरुवार सुबह ईडी की टीम ने हुडको क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर सुधाकर राव के घर पर दस्तक दी। टीम घर और अन्य ठिकानों की बारीकी से जांच कर रही है।
नान घोटाले से जुड़ी कड़ी
सूत्रों के मुताबिक, सुधाकर राव का नाम नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटाले से जुड़ी जांच में सामने आया है। माना जा रहा है कि ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी ट्रांजेक्शन से संबंधित अहम दस्तावेजों की तलाश है।
इलाके में हलचल
सुबह से ही ईडी की कार्रवाई की खबर फैलते ही हुडको क्षेत्र में हलचल तेज हो गई। आसपास लोगों की भीड़ जुटने लगी, हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी को पास नहीं जाने दिया जा रहा है।
आगे क्या?
ईडी की टीम ने फिलहाल जांच को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई नान घोटाले में नए खुलासों का रास्ता खोल सकती है।
