chhattisagrhTrending Now

CG DSP Posting: इंस्पेक्टर से पदोन्नत किए गए 21 DSP, देखें आदेश

CG DSP Posting: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में हाल ही में इंस्पेक्टर से पदोन्नत किए गए 21 उप पुलिस अधीक्षकों (DSP) को पहली बार मैदानी तैनाती दी गई है। इन सभी नवपदस्थ अधिकारियों को राज्य के संवेदनशील नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है। यह आदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम ने जारी किया गया है।

CG DSP Posting: जारी आदेश के अनुसार, सभी DSP को एक माह के लिए नक्सल प्रभावित जिलों बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, बस्तर में ड्यूटी पर भेजा जा रहा है। उन्हें बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के अधीन कार्य करना होगा। इसके लिए 13 जून 2025 को बस्तर IG के समक्ष “Induction Briefing Session” में उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2025-06-11T190528.565.jpg

Share This: