CG DMF SCAM : तीसरा आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों रुपये के गबन का खुलासा

Date:

CG DMF Scam : Third accused arrested, embezzlement of crores of rupees revealed

दंतेवाड़ा, 27 सितंबर 2025। जिला खनिज न्यास (DMF) फंड में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी क्लर्क संजय कोडोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप है। इससे पहले इस मामले में पूर्व सहायक आयुक्त डॉ. आनंदजी सिंह और के.एस. मसराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पिछले पांच वर्षों में कुल 45 टेंडर फर्जी तरीके से निकाले गए और इनकी आड़ में करोड़ों रुपये का गबन किया गया। रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने तत्कालीन क्लर्क को निलंबित कर दोनों पूर्व सहायक आयुक्तों के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया और शुरुआती कार्रवाई के तहत रायपुर और जगदलपुर में दबिश देकर दोनों पूर्व सहायक आयुक्तों को गिरफ्तार किया। अब क्लर्क कोडोपी की गिरफ्तारी के साथ ही घोटाले का दायरा और गहराता दिखाई दे रहा है।

जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में लगी हैं कि जब इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होती रही, तो टेंडर समिति ने क्यों कोई आपत्ति नहीं जताई। DMF फंड का उद्देश्य आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों और स्थानीय जनता के उत्थान के लिए खर्च करना था, लेकिन इस घोटाले ने योजनाओं की पारदर्शिता और प्रशासनिक निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...