chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG DMF SCAM : तीसरा आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों रुपये के गबन का खुलासा

CG DMF Scam : Third accused arrested, embezzlement of crores of rupees revealed

दंतेवाड़ा, 27 सितंबर 2025। जिला खनिज न्यास (DMF) फंड में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी क्लर्क संजय कोडोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप है। इससे पहले इस मामले में पूर्व सहायक आयुक्त डॉ. आनंदजी सिंह और के.एस. मसराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पिछले पांच वर्षों में कुल 45 टेंडर फर्जी तरीके से निकाले गए और इनकी आड़ में करोड़ों रुपये का गबन किया गया। रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने तत्कालीन क्लर्क को निलंबित कर दोनों पूर्व सहायक आयुक्तों के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया और शुरुआती कार्रवाई के तहत रायपुर और जगदलपुर में दबिश देकर दोनों पूर्व सहायक आयुक्तों को गिरफ्तार किया। अब क्लर्क कोडोपी की गिरफ्तारी के साथ ही घोटाले का दायरा और गहराता दिखाई दे रहा है।

जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में लगी हैं कि जब इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होती रही, तो टेंडर समिति ने क्यों कोई आपत्ति नहीं जताई। DMF फंड का उद्देश्य आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों और स्थानीय जनता के उत्थान के लिए खर्च करना था, लेकिन इस घोटाले ने योजनाओं की पारदर्शिता और प्रशासनिक निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Share This: