CG CRIME: मड़ई मेले में चाकूबाजी के बाद कार चढ़ाने की घटना, एक की मौत चार गंभीर

Date:

CG CRIME: रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर क्षेत्र में आयोजित मड़ई मेले के दौरान एक मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। गाड़ी साइड में लगाने को लेकर हुए झगड़े में चाकूबाजी और वाहन से कुचलने की घटना सामने आई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं एक आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मड़ई मेला परिसर में हुई। बताया गया कि इनोवा कार में सवार चार लोग और बाइक पर सवार तीन युवकों के बीच गाड़ी को साइड में लगाने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने इनोवा सवार लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चाकूबाजी से बौखलाए इनोवा सवार युवकों ने गुस्से में आकर बाइक सवारों पर गाड़ी चढ़ा दी।

इस घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरा बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। मृतक की पहचान कैलाश, निवासी अभनपुर के रूप में की गई है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अभनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।

पुलिस ने मेला परिसर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना की पूरी कड़ी को स्पष्ट किया जा सके। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद और सड़क पर हुई कहासुनी से जुड़ा है, जो हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद मड़ई मेला क्षेत्र में कुछ समय के लिए भय और तनाव का माहौल बना रहा। पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related