CG CRIME: बेटे और दामाद ही निकले हत्यारे, एक माह पुराने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

Date:

CG CRIME: बिलासपुर। रोज-रोज शराब पीने और नशे में मारपीट करने की आदत से तंग आकर एक व्यक्ति की उसके ही बेटे और दामाद ने मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मोपका स्थित अरपा विहार कॉलोनी की है।पुलिस के अनुसार 12 दिसंबर को अरपा विहार मोपका निवासी शंभू राम साहू की लाश उनके घर के अंदर मिली थी। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और उसी चोट के कारण उसकी मौत हुई थी। शुरुआती तौर पर परिजन इसे दुर्घटना बता रहे थे, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था।पुलिस ने हर पहलू से जांच करते हए तकनीकी साक्ष्य जुटाए और परिवार के संदिग्ध सदस्यों से पूछताछ की।

जांच के दौरान मृतक के बेटे जय किशन साहू और दामाद किशन साहू पर संदेह गहराया। दोनों को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो वे टूट गए और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।आरोपियों ने बताया कि शंभू राम साहू शराब पीने का आदी था और नशे की हालत में आए दिन घरवालों के साथ मारपीट करता था। इस वजह से पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान था। इसी तनाव के चलते 11 दिसंबर की रात बेटे और दामाद ने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। संघर्ष के दौरान मृतक के सिर में भी गंभीर चोट लग गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक की शराबी प्रवृत्ति और घरेलू हिंसा के कारण परिवार के अन्य सदस्य भी आरोपियों के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: आपत्तिजनक गतिविधियों का भंडाफोड़, 5 महिलाएं व 3 युवक पकड़े गए

CG BREAKING: कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र...

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...