chhattisagrhTrending Now

CG CRIME : दिनदहाड़े स्कूल के शिक्षक की हत्या, धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

CG CRIME : बेमेतरा। दिनदहाड़े स्कूल के शिक्षक की हत्या कर दी गई। हत्यारें ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने घटना को तब अंजाम दिया जब शिक्षक स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे। शिक्षक की मौत की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और घटना की जांच की जा रही है। घटना बेमेतरा जिले के खण्डसरा थाना क्षेत्र के ग्राम करचुवा की है। मृतक शिक्षक का नाम सतीश राय था और शासकीय प्रथामिक शाला हेमाबंद स्कूल में पदस्थ थे। रोज की तरह आज भी शिक्षक स्कूल पहुंचे हुए थे। स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे।

विधायक की प्रतिक्रिया का इंतजार
CG CRIME : इस पूरे मामले में विधायक ईश्वर साहू की प्रतिक्रिया का इंतजार है. विधायक से lalluram.com की टीम ने बात करने की कोशिश की, लेकिन समाचार प्रकाशित होने तक बात नहीं हो पाई थी. निज सहायक अनुज ने कहा कि विधायक अभी पूजा में हैं. पूजा के बाद संपर्क करिएगा.

जरूरतमंदों को दी जाती है स्वेच्छानुदान राशि
CG CRIME : मुख्यमंत्री और मंत्रियों की ओर से स्वेच्छानुदान राशि का वितरण जरूरतमंदों को किया जाता है. ऐसे लोग जिन्हें आर्थिक सहायता की अत्यंत आवश्यकता है. हितग्राही विधायक से या मंत्री से स्वेच्छानुदान की मांग कर सकते हैं. अनुशंसा के बाद हितग्राहियों को आवश्यकतानुसार राशि प्रदान की जाती है.

 

Share This: