CG CRIME NEWS: अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी, प्रेम संबंध से जुड़ा है मामला

Date:

CG CRIME NEWS: रायपुर, 27 दिसंबर। विधानसभा पुलिस ने चार दिन पहले ग्राम छापोरा में मिली अधजली लाश की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में दो युवकों की गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला प्रेम संबंध से नाराजगी पर हत्या करने में जुड़ा है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार छपोरा के एक योत में मिली अबजली लाश ललित बीवर की थी। जिसकी पहचान छिपाने जता दिया गया था। पुलिस के अनुसार छपोरा के ही दो युवकों अर्जुन ध्रुव और हरजीत लहरे ने उसकी हत्या की थी। दरअसल, मृतक ललित का अर्जुन की यहन के साथ प्रेम संबंध रहा है। इससे अर्जुन नाराज रहता था। उसने पहले कई चार ललित को बहन से दूर रहने चेतावनी दे चुका था। लेकिन ललित नहीं मान रहा था। आखिरकार, अर्जुन ने हत्या की योजना बनाई। 4 दिन पहले गांव में हुए घासीदास जयंती कार्यक्रम का दिन चुना। उसने ललित को कार्यक्रम में बुलाया और फिर अपने दोसा हरजीत के साथ ललित को लेकर खेत की और गया। जहां दोनों ने मिलकर ललित की जान लेने के बाद जलाकर फरार हो गए। पुलिस ने चार दिन की गहन तपतीश के बाद दोनों युवकों की गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले का आज शाम खुलासा करेगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS : आत्मदाह की कोशिश करने वाले GGU छात्र की इलाज के दौरान मौत

CG NEWS : बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU)...