CG Crime News: प्रेम, धोखा और विश्वासघात … सोनम की तरह बेवफा निकली छत्तीसगढ़ की रंजिता, शादी के 20 दिन बाद ही पति के मौत की दी सुपारी

Date:

CG Crime News: बिलासपुर। शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यह मामला न सिर्फ प्रेम, धोखा और विश्वासघात की कहानी है, बल्कि इसमें शादी के महज 20 दिन बाद ही पत्नी अपने प्रेमी के साथ पति को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सब पति के सामने हुआ और घटना पूरी तरह फिल्मी अंदाज में घटी। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मस्तूरी क्षेत्र के आंकडीह निवासी अंकित महिलांगे की शादी 20 दिन पहले बिल्हा क्षेत्र के ग्राम भैंसबोड में रहने वाली रंजिता जोशी से हुई थी। शादी के बाद परंपरा के तहत रंजिता अपने मायके चली गई थी। शनिवार 21 जून को अंकित अपनी पत्नी को ससुराल से विदा कराकर बाइक से घर ला रहा था। दोनों जैसे ही तोरवा थाना क्षेत्र के ढेका वैभव पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी तीन युवकों ने फिल्मी अंदाज में उनकी बाइक को रोक लिया। बिना किसी बातचीत के युवकों ने अंकित के साथ मारपीट शुरू कर दी। अंकित संभल पाता, इससे पहले ही उसे हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। उसकी पत्नी रंजिता खुद बाइक से उतरी और हमलावरों में शामिल एक युवक की बाइक पर पीछे बैठ गई। उसने प्रेमी के कंधे पर हाथ रखा और बिना पीछे देखे वहां से निकल गई। अंकित जब तक कुछ समझ पाता, तीनों युवक पत्नी को लेकर वहां से फरार हो चुके थे।

पीड़ित ने तोरवा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस युवक के साथ रंजिता फरार हुई, वह उसका पुराना प्रेमी था, जिससे शादी से पहले उसके संबंध थे।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related