Trending Nowक्राइम

CG CRIME NEWS : प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने की अपनी पत्नी की पिटाई, शिकायत दर्ज

अवैध संबंध(illicit relation ) के कारण पत्नी को पीटने का मामला सामने आया है। जिससे तंग आकर महिला ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है । दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया लिया है।जानकारी के मुताबिक महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका पति राजेश पिछले एक साल से अन्य महिला के साथ अवैध संबंध में है। जिसके कारण रोजाना मारपीट कर प्रताड़ित करते है । इतना ही नहीं घर छोड़ने के लिए दवाब बना रहा है। बीती रात महिला के साथ घर आकर मारपीट भी की । जिससे तंग आकर महिला थाने पहुंचकर अपने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

अनाचार के मामलें में रायपुर सबसे आगे

अनाचार के मामले में राजधानी रायपुर में सबसे अधिक अपराध(crime ) दर्ज किया गया है।  साल 2019 में 254 मामले दर्ज हुए हैं। पूरे प्रदेश में 2575 मामले दर्ज किए गए हैं।  वहीं इस मामले में पुलिस के अधिकारी कहते है कि पहले मामले सामाजिक लोकलाज की वजह से दबा दिए जाते थे। मगर अब जागरूकता की वजह से पीड़िता और परिवार थाने तक आते हैं। शिकायत के बाद प्रकरण भी दर्ज किया जाता है।न्याय मिल भी जाए मगर वो दंश जिसने झेला है उस घटना को कभी भूला नहीं पाती।  कठोर से कठोर कानूनी प्रावधानों के बीच ना सिर्फ अनाचार के मामले ही बढ़ रहे है बल्कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना में इजाफा हो रहा है।

Share This: