CG CRIME NEWS: सरगुजा। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरता से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर में पति-पत्नी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और पड़ोसियों व परिजनों से पूछताछ कर रही है।
अधिकारियों ने कहा कि मामले में शुरुआती जांच में कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है और सभी पहलुओं पर ध्यान देते हुए जांच जारी है।