chhattisagrhTrending Now

CG CRIME NEWS : इंस्टाग्राम के जरिए की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर 10 के छात्रा से दुष्कर्म

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को 10वीं की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले सोशल मीडिया में नाबालिग से दोस्ती की, फिर उसे बहला फुसला कर राजधानी से बाहर गांव लेजार हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजनों ने राखी थाना में मामले में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण, पाक्सो और दुष्कर्म की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि पीड़िता ने अब तक आरोपी की पहचान नहीं बताई है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी बिहार का रहने वाला है। पीड़िता से उसने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की। दोनों के बीच अक्सर बात चीत होती थी। आरोपी नाबालिग से मिलने के लिए रायपुर पहुँचा और विवाह का प्रलोभन देकर उसे तिल्दा ले गया। वहां आरोपी ने पीड़िता को 4 दिनों तक साथ रखा और दुष्कर्म करता रहा। 4 दिनों के बाद आरोपी नाबालिग को छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता किसी तरह वापिस अपने घर लौटी और अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई।

Share This: