chhattisagrhTrending Now

CG CRIME NEWS : बंद कमरे में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चांपा। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचक गजेंद्र कुमार जगत निवासी लछनपुर थाना जांजगीर द्वारा दिनांक 02.05.24 को सूचना दिया की ग्राम लछनपुर का सुखीसोनी पति रवि सोनी उम्र 34 साल निवासी केरा झरिया लछनपुर का अपने घर में मृत हालत में पड़ी है की सूचना पर थाना जांजगीर में मर्ग कायम किया जाकर तत्काल थाना जांजगीर पुलिस द्वारा घटना स्थल ग्राम लछनपुर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर, मृतिका के शव का जिला अस्पताल जांजगीर में पोस्ट मार्डम कराया गया। पीएम रिपोर्ट मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मर्ग प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर।

 

birthday
Share This: