CG CRIME NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर स्थित तालाब में मिली लाश की पहचान लापता छात्र असलम अंसारी के रूप में हुई है। मृतक की पहचान उसके भाई अयूब अंसारी ने की।
घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच, एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले की गहन जांच के निर्देश देते हुए 6 सदस्यीय जांच दल का गठन किया है।
प्राथमिक जांच में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच दल की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
