CG Crime News : एसईसीएल खदान में दो गुटों के बीच भिड़ंत, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Date:

CG Crime News : कोरबा। एसईसीएल गेवरा खदान क्षेत्र में शनिवार को दो गुटों के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई, जो देखते ही देखते बवाल में बदल गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह विवाद केसीपीएल और केके इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के बीच हुआ।

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा दिए। घटना के दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन झड़प इतनी तीव्र थी कि सुरक्षाकर्मी भी बीच में फंस गए और उन्हें भी हाथापाई का शिकार होना पड़ा। कर्मचारियों का कहना है कि खदान में इस तरह की घटनाएं अब आए दिन घट रही हैं। स्थानीय सूत्रों का आरोप है कि खदान में बढ़ते विवाद और दबंगई के बावजूद प्रबंधन हस्तक्षेप करने से बचता है।

कर्मचारियों का कहना है कि खदान प्रबंधन के उदासीन रवैये के कारण परिस्थितियां नियंत्रण से बाहर होती जा रही हैं। पहले खदान परिसर में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और किसी भी मारपीट या लापरवाही पर संबंधित कंपनी पर जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाती थी, यहां तक कि ब्लैकलिस्ट तक किया जाता था। लेकिन कथित तौर पर वह सिस्टम अब कमजोर पड़ गया है, जिससे कर्मचारियों में अनुशासन और कार्रवाई का भय खत्म होता दिख रहा है।

कर्मचारियों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी खदान परिसर में बड़ी घटना घट सकती है। वहीं सूत्रों का दावा है कि एसईसीएल प्रबंधन को घटना की जानकारी दे दी गई है, लेकिन अब तक किसी बड़े कदम या आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है। इस मामले में दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि शिकायत दर्ज की गई है, जहां घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related