CG CRIME NEWS : गांव में पूर्व सरपंच के बेटे की नहर में मिली लाश, हत्या की आशंका

CG CRIME NEWS :जांजगीर-चांपा. जिले के सिवनी गांव में पूर्व सरपंच के बेटे की सड़क किनारे नहर में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. शव पर चोट के निशान से हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. इलाके में सनसनी फैल गई. मामला नैला थाना क्षेत्र का है.
read more: – MURDER IN RAIPUR : बोरी में मिली लाश से सनसनी, हत्या की आशंका!
CG CRIME NEWS : जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान पूर्व सरपंच महारथी चौहान के बेटे अर्जुन सिंह चौहान के रूप में हुई है. वह अपने घर से हरेली पर्व के दिन निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. शुक्रवार सुबह उसकी लाश सड़क किनारे नहर में मिली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
CG CRIME NEWS : अर्जुन की लाश मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. शव पर चोट के निशान मिलने से पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल मामले की गहनता से जांच जारी है.