Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME : सूरजपुर में गैंगरेप का मुख्य आरोपी फंदे पर लटकता मिला

CG CRIME: Main accused of gang rape found hanging in Surajpur

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में एक 12वीं की छात्रा से गैंगरेप के मुख्य आरोपी कांता सिंह की लाश जंगल में एक पेड़ से लटकती हुई मिली है। पुलिस के अनुसार, शव तीन दिन पुराना है और आशंका है कि उसने 12-13 अक्टूबर की रात फांसी लगाई होगी।

इस घटना में पांच अन्य आरोपी भी शामिल थे, जिन्होंने छात्रा के साथ गैंगरेप किया और जमकर मारपीट की। छात्रा को बेहोश होने पर आरोपी उसे मृत समझकर भाग निकले थे।

पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि वीवीआईपी कार्यक्रम का हवाला देकर एफआईआर नहीं लिखी गई। इससे पीड़ित छात्रा को दो दिन तक इलाज नहीं मिल पाया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: