CG CRIME : चरित्र पर शंका करने वाले पति ने पत्नी पर मिट्टी तेल उड़ेलकर किया आग के हवाले, अस्पताल में लड़ रही मौत और जिंदगी की जंग

जशपुर: जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी श्रीराम उम्र 45 वर्ष निवासी पेमला थाना बागबहार ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका दामाद विशेश्वर राम अपनी पत्नी को दूसरों के साथ अवैध संबंध की शंका को लेकर मारपीट करता रहता है। माह अगस्त में विशेश्वर राम द्वारा मारपीट करने से उसके पत्नी अपने मायके आ गई थी।
विशेश्वर राम द्वारा अपने पत्नी को लेने ससुराल जाने पर गांव में मीटिंग बैठाकर समझाईस देकर वापस भेजा गया था। दिनांक 10.09.2021 की रात्रि में विशेश्वर राम अपनी पत्नी से ससुराल में मेरा बहुत बेईज्जती कराई हो तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर अपनी पत्नी के उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया।जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी विशेश्वर राम के विरूद्ध थाना दुलदुला में धारा 307 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
