chhattisagrhTrending Now

CG CRIME: छत्तीसगढ़ में खपाए जा रहे नकली नोट, पुलिस के हाथ लगा आरोपी

CG CRIME: दुर्ग। प्रदेश के दुर्ग जिले में आज पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 500 रुपए के 18 नकली नोट और 200 रुपए के 11 नकली नोट बरामद किए गए हैं. इन नकली नोटों को देखकर कोई भी धोखा खा सकता है. लेकिन एक दुकानदार की सूझ बूझ के कारण आरोपी को पकड़ा जा सका है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी नरेंद्र सिंह महासमुंद का रहने वाला है. वह नकली नोट खपाने के फिराक में दुर्ग पहुंचा हुआ था. इसी दौरान जब उसने भिलाई-चरोदा के ज्योति विद्यालय के करीब स्थित जलाराम बेकरी में आइसक्रीम खरीदने के बहाने दुकानदार को 500 रुपए का नकली नोट दिया, तो दुकानदार विवेक कुलश्रेष्ठ को नोट की छपाई और बनावट पर शक हुआ. उसने आरोपी को बातों में उलझाए रखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

CG CRIME: आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि ये सभी नकली नोट उसे रास्ते पर पड़े मिले थे. उसने वहां से नकली नोट उठा लिए और अलग-अलग दुकानों में कई बार खरीदारी कर फायदा भी उठाया है. वहीं आरोपी आज जलाराम बेकरी में दूसरी बार नोट खपाने पहुंचा था. इस बार दुकानदार ने उसे देखते ही पहचान लिया और सूझबूझ से उसे पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को दुकान से नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में CSP हरीश पाटिल ने बताया कि आरोपी छोटे दुकानदारों को निशाना बनाकर नकली नोट चलाने की फिराक में था. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

 

Share This: