chhattisagrhTrending Now

CG CRIME: सनकी आशिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति-पत्नी मौत के घाट, वजह जानकर हो जाओगे हैरान

CG CRIME: कोरबा. छत्तीसगढ़ में एक सनकी आशिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति-पत्नी को मार डाला. दरअसल आरोपी का महिला से अफेयर था. महिला के पति ने संबंध बनाते दोनों को देख लिया था. इसके बाद आरोपी ने पति-पत्नी दोनों की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. पूरा मामला सर्वमंगला चौकी क्षेत्र के भिखारी डेरा का है.

CG CRIME: 66 वर्षीय वासुदेव यादव और उसकी पत्नी 64 वर्षीय शांता बाई भिखारी डेरा में रहते थे. 3 दिसंबर की सुबह दोनों की लाश उसके ही घर के कमरे में संदिग्ध हालत में मिली थी. इसकी सूचना मिलने पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभु तिवारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे तो घर पर दोनों की लाश पड़ी थी. पंचनामा कारवाही कर आसपास लोगों का बयान दर्ज किया.

CG CRIME: मृतिका शांता बाई के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे, लेकिन संदिग्ध हालत में थी. वहीं वासुदेव के हाथ मे चोट के निशान थे. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में वासुदेव के सीने की हड्डी टूटने और हाथ में चोट के निशान पाए गए. वहीं शांता की दम घुटने से मौत होना पाया गया. इस मामले में जब पुलिस ने कमल सतनामी के दोस्त शेख रमजान अली से पूछताछ की तो मामला सामने आया कि उसकी हत्या शेख रहमान और कमल सतनामी ने की है.

पत्नी के साथ संबंध बनाते देखने पर वारदात को दिया अंजाम

घटना दिनाक को मृतक वासुदेव कमल सतनामी और शेख रमजान एक साथ शराब पी रहे थे. इस दौरान कमल काम से आने की बात कहते हुए मृतक वासुदेव के घर पहुंच गया. इस दौरान मृतक वासुदेव जब घर पहुंचा तो कमल सतनामी और मृतिका शांता बाई संदिग्ध हालत में मिले. इसका वासुदेव ने विरोध किया तो उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं शांता ने जब चीख-पुकार मचाई तो उसे भी कमल ने शेख के साथ मिलकर गला घोंटकर मार डाला और दोनों फरार हो गए.

आरोपी ने ही थाने में दी घटना की सूचना

वारदात को अंजाम देने के बाद कमल खुद थाने जाकर घटना की सूचना दी. इस मामले में सर्वमंगला चौकी विभव तिवारी ने बताया कि शेख रमजान को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कमल सतनामी की तलाश की जा रही है. बहुत जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Share This: