CG CRIME: रायपुर। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर का जुलूस निकालने का विरोध किया था और कार्रवाई करने वाले पुलिसवालों और रायपुर SSP के घर में घुसने की धमकी भी दी थी।
पहले थानेदार रहे योगेश कश्यप ने मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें धमकी देने और सरकारी अफसर को डराने-धमकाने जैसे आरोप हैं। इसके बाद पुलिस ने 15 नवंबर को केस दर्ज कर लिया।
केस दर्ज होने के बाद भी राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर फिर से धमकियां दी हैं। वहीं, गृहमंत्री विजय शर्मा ने साफ कह दिया है कि छत्तीसगढ़ में कोई भी अपराधी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर अभी पुलिस की गिरफ्त में है और 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।
