Home chhattisagrh CG Crime : छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ अभियान तेज, आबकारी विभाग...

CG Crime : छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ अभियान तेज, आबकारी विभाग ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

0

CG Crime : बलरामपुर. संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए राजपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है. शनिवार को हुई पहली कार्रवाई बघिमा स्थित शर्मा ढाबा में की गई. मुखबिर से मिली सूचना पर टीम ने जब ढाबे में दबिश दी तो वहां अरुण कुमार सिंह नामक व्यक्ति उपस्थित मिला, जो ढाबे का संचालन मालिक की अनुपस्थिति में कर रहा था. तलाशी के दौरान ढाबे, घर तथा ढाबे में खड़ी इनोवा गाड़ी से 13 नग सिंबा स्ट्रांग बियर, 2 नग रॉयल चैलेंज व्हिस्की की बोतलें और 10 पाव आफ्टर डार्क व्हिस्की बरामद की गई. आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया.

दूसरी कार्रवाई राजपुर के बूढ़ा बगीचा क्षेत्र में की गई. मुखबिर से सूचना मिली कि सूरज सोनी नामक व्यक्ति अपने घर और दुकान से नशीले इंजेक्शन बेच रहा है. टीम ने तत्काल सूरज सोनी के घर और दुकान में दबिश दी, जहां किचन रूम से 53 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 53 नग AVIL इंजेक्शन बरामद हुए. आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(C) के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया. दोनों आरोपियों को 11 अक्टूबर 2025 को माननीय न्यायालय राजपुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया गया.

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा संभाग को नशे के जाल से मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी नशे के सौदागरों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक टी.आर. केहरी, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह और ओम प्रकाश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version