
CG CRIME BREAKING: Sarpanch’s son breaks secretary’s eye
अंबिकापुर। उदयपुर में ग्राम पंचायत कुमदेवा के सचिव शिवभजन सिंह पर हमला हुआ है। वह सायर में किसी कार्य से मिलने रुके थे, इसी दौरान सायर सरपंच सरजू राम के पुत्र रामगोपाल पैकरा ने उन पर हमला कर दिया।
हमले में सचिव की आंख लहूलुहान हो गई। इसके बाद उन्हें उदयपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
इस घटना के बाद सचिव ने केदमा पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया है। लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण ग्राम सायर में शराब की बिक्री खूब हो रही है और शराबी उत्पात मचा रहे हैं।