Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME BREAKING : पत्नी की हत्या कर पति फांसी पर झूला

CG CRIME BREAKING : Husband hanged himself after killing his wife

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिल्हा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक घर से बुजुर्ग दंपति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान इंदिरा साहू और घनश्याम साहू के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, पत्नी इंदिरा साहू का शव बेड पर खून से सना मिला है, जिससे हत्या की पुष्टि हो रही है। वहीं पति घनश्याम साहू की बॉडी उसी मकान में फांसी पर झूलती पाई गई। शुरुआती जांच में मामला हत्या के बाद आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों ही मृतक बुजुर्ग हैं और इलाके में शांत स्वभाव के रूप में जाने जाते थे।

बिल्हा थाना प्रभारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Share This: