Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CG CRIME BREAKING : स्कूल में खून से सनी मिली थी 10 साल के छात्र की लाश, बहन गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

CG CRIME BREAKING: Dead body of 10-year-old student was found in school, sister arrested, police made a big disclosure

रायगढ़। स्कूली छात्र की हत्या का राज खुल गया है। स्कूल में छात्र के मिले शव को लेकर रायगढ़ पुलिस ने हत्या की गुत्थी 48 घंटे के भीतर सुलझा ली है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि छात्र की चचेरी बहन ने ही की थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या की आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। दरसअल रायगढ़ जिले के चिराईपानी सरकारी स्कूल में गुरुवार (25 मई) की सुबह स्कूल के एक निर्माणाधीन कमरे में खून से लथपथ बच्चे की लाश मिली थी। बच्चे की शिनाख्त गांव के ही प्रीतम चौहान के रूप में हुई है। प्रतीक 24 मई को घर से यह कहकर निकला था कि वह खेलने जा रहा हैं। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। जब बच्चा काफी देर तक घर नही पहुंचा तो बच्चे के परिजनों ने आसपास ढूंढा। इसके साथ ही अपने परिचितों के यहां भी पूछताछ की लेकिन बच्चे का कोई अता-पता नहीं चल पाया।

पुलिस जब घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची, तो वारदात का तरीका देखकर उसे मालूम हो गया कि घटना में कोई पहचान का ही शामिल है। लिहाजा पुलिस ने छात्र के दोस्त और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान फिंगर प्रिंट और डॉग स्कावायड की भी मदद ली गयी। पुलिस ने डॉग स्कावाड से जांच शुरू करवायी, तो मौके पर मिले सामनों को सूंघकर डॉग सीधे छात्र के चचेरी बहन के पास पहुंच गया। स्निफर डॉग रूबी ने छात्रा के चचेरी बहन की तरफ इशारा दिया, जिसके बाद पुलिस ने छात्र के बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में चचेती बहन ने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने ही अपने भाई प्रतीक की हत्या की है। प्रतीक अपनी चचेरी बहन को चोरनी कहकर चिढ़ाता था, जिसके वो काफी नाराज रहती थी। कई बार दोनों भाई बहन में लड़ाई भी हुई थी, लेकिन बार-बार मृतक अपनी बहन को छेड़ता रहता था, जिससे नाराज होकर चचेरी बहन ने छात्र की हत्या कर दी। साजिश के तहत चचेरी बहन ने पहले तो मृतक को खेलने के बहाने निर्माणाधीन स्कूल में बुलायी और फिर कमरे में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: