
CG Crime Breaking : रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मां और दो बच्चों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की जांच में जुटी है. पूरा मामला छाल थाना क्षेत्र के कीदागांव का है.
CG Crime Breaking : जानकारी के मुताबिक, घर के अंदर मां शुकांती साहू के साथ दो बच्चों की लाश मिली है. महिला की उम्र 35 साल और दोनों बच्चों की उम्र 12 से 15 साल है. यह घर दो दिन से बंद था. घर से बदबू आने पर गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची छाल थाने की पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
खबर अपडेट की जा रही है।