CG Crime: रायपुर: राजधानी रायपुर में यूपीएससी और पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के नाम पर छात्रों से धोखाधड़ी करने वाले ‘कौटिल्य एकेडमी’ के फरार डायरेक्टर पवन टांडेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लगभग 19 छात्रों से कुल ₹18,03,105 की फीस ली थी। आरोपी की पत्नी रूबी मजूमदार भी इस मामले में सह-आरोपी हैं और फिलहाल फरार हैं।
पूरा मामला क्या था?
सरस्वती नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई डेढ़ दर्जन से अधिक पीड़ित छात्रों की शिकायत पर की। छात्रों ने बताया कि पवन टांडेश्वर और रूबी मजूमदार ने उन्हें UPSC और PSC की तैयारी के लिए कोचिंग में एडमिशन दिलाने का झांसा दिया। फीस लेने के कुछ समय बाद डायरेक्टर ने कोचिंग संस्था को ‘शिफ्टिंग’ का बहाना बनाकर क्लास बंद कर दी। छात्रों ने लगातार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी पति-पत्नी ने उन्हें उलझा कर रखा और अंततः शहर से फरार हो गए ।
फैकल्टी को भी धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा
जांच में यह भी पता चला कि डायरेक्टर ने कोचिंग में पढ़ाने वाले फैकल्टी सदस्यों को भी धोखा दिया। सैलरी चेक बाउंस हो गए और फैकल्टी ने भी शिकायत दर्ज करवाई थी।
पुलिस कार्रवाई और FIR
छात्रों ने 25 नवंबर 2024 को सरस्वती नगर थाने में FIR दर्ज करवाई थी। लगभग एक साल की तलाश के बाद पुलिस ने पवन टांडेश्वर को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। फरार चल रही उसकी पत्नी की तलाश जारी है। पुलिस ने (धारा 318(4), 3(5) BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
