Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME : प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या

CG CRIME: A young man who came to meet his girlfriend was beaten to death.

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में अपनी प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को युवती के परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला। फिर शव को आरोपियों ने बिलासपुर के पचपेड़ी क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया। मृतक युवक बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक की पहचान टीकाराम केंवट पिता परसराम केंवट के रूप में की है।

जानिए घटनाक्रम –

पुलिस ने जाँच के दौरान घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक मोबाइल और बाइक जब्त की थी। मोबाइल किसी दीपक वर्मा नाम के युवक का है। पुलिस ने दीपक को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने घटना के संबंध में खुलासा किया।

दीपक ने पुलिस को बताया कि टीकाराम केंवट 2 अक्टूबर शनिवार को अपने दोस्त दीपक वर्मा के साथ बड़े भाई की बाइक से जांजगीर के डिगोरा गांव निवासी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था। मुलाकात के दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया था। जिसके बाद परिजनों ने दोनों की जमकर पिटाई की। इस दौरान टीकाराम को मार खाता देख दीपक वर्मा भी बीच-बचाव के लिए पहुंचा। परिजनों ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। किसी तरह से दीपक मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान दीपक का मोबाइल रास्ते में गिर गया था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने टीकाराम की हत्या के बाद उसके शव को पचपेड़ी क्षेत्र के चिल्हाटी स्थित भरारी जंगल में फेंक दिये थे। फिलहाल, पुलिस ने दीपक से हुई पूछताछ के बाद युवती के परिजनों को हिरासत में लिया है। साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी –

सुखीराम यादव 54 वर्ष निवासी मोतीपुर कसडोल, भोजराम यादव 21 वर्ष निवासी मोतीपुर कसडोल, गौरीशंकर यादव 23 वर्ष निवासी मोतीपुर कसडोल, ललित यादव 40 वर्ष निवासी खारी कसडोल, राहुल यादव 19 वर्ष निवासी खारी कसडोल, भागवत यादव 30 वर्ष निवासी डीघोरा मुलमुला शामिल हैं।

 

 

 

 

 

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: