CG CRIME: महासमुंद। पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के बाला जी होटल में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान 17 से 18 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 लाख रुपये से अधिक की नकदी और ताश की गड्डियां जब्त की हैं।
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में शहर के कई प्रमुख व्यापारी और राजनीतिक दलों से जुड़े चेहरे शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और जुआ संचालित कराने वालों की पहचान की जा रही है।
यह कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।