CG CONGRESS PROTEST: कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन … डिप्टी सीएम साव ने साधा निशाना, कही ये बात

CG CONGRESS PROTEST: रायपुर. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कल प्रदर्शन करने जा रही है. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता CM हाउस का घेराव करेंगे. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक तरफ दीपक बैज ने सरकार को घेरने की कोशिश की है तो वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस सरकार में दर्ज नहीं होते थे अपराध : डिप्टी सीएम साव
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी को जनता ने बार-बार नकारा है. कांग्रेस लोकसभा-विधानसभा में पराजित हुई है. सरकार के एक साल के कामों पर पंचायत और निकाय चुनाव में मुहर लगाया है. जहां तक कानून व्यवस्था की बात है, तो पिछले 5 साल में अपराध दर्ज नहीं होते थे. अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिलता था. आज वैसी स्तिथि नहीं हैं. कोई घटना दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से घटती हैं. तो त्वरित करवाई भी होती है. सभी जवान काम कर रहे हैं. पुलिस भी काम कर रही है.”