CG Congress Protest :हाफ बिजली बिल योजना में कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, CSEB कार्यालय का किया घेराव

Date:

CG Congress Protest : रायपुर. छत्तीसगढ़ की साय सरकार के फैसले के बाद अब प्रदेश में हाफ बिजली बिल योजना का लाभ 100 यूनिट तक ही मिलेगा. इस निर्णय को लेकर कांग्रेस ने आज मोर्चा खोल दिया. राजधानी रायपुर के डंगनिया स्थित सी.एस.ई.बी कार्यालय का कांग्रेसियों ने घेराव कर विरोध जताया. युकां के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया, जिसमें युवा कांग्रेस, जिला कांग्रेस कमेटी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए.

 

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने “महतारी वंदन का पैसा वापस करो”, “400 यूनिट बिजली योजना बहाल करो” और “छत्तीसगढ़ की महिलाओं को ठगना बंद करो” जैसे नारे लगाए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यालय के गेट को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की.
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार योजनाओं में कटौती कर रही है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनता को राहत देने के लिए 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना लागू की थी. इस योजना को वर्तमान सरकार ने अब सिर्फ 100 यूनिट कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग का कोई अधिकारी वार्ता के लिए बाहर नहीं आया और पुलिस बल बुलाकर प्रदर्शनकारियों को रोका गया. यह फैसला जनविरोधी है और वे इसका विरोध जारी रहेगा.

इस विरोध प्रदर्शन में गिरीश दुबे (जिला कांग्रेस अध्यक्ष), प्रमोद दुबे (पूर्व महापौर), पंकज शर्मा (छाया विधायक), भावेश शुक्ला (महासचिव), नीरज पांडेय (NSUI प्रदेश अध्यक्ष), ज्ञानेश शर्मा, अमित शर्मा, विनोद कश्यप, तुषार गुहा (मीडिया विभाग अध्यक्ष), शिव कुमार मेनन, तुषारा पांडे सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...

CG BREAKING : पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा बदला …

CG BREAKING : PM Modi's Chhattisgarh visit changed... रायपुर। प्रधानमंत्री...