CG CONGRESS PROTEST : सांसद की नेम प्लेट कूड़े में मिलने पर भड़की कांग्रेस
CG CONGRESS PROTEST: Congress angry after MP’s name plate found in garbage
कोरबा। कटघोरा कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय वनमंडल कार्यालय में सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की नेम प्लेट कूड़े में मिलने के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वनमंडल अधिकारियों से माफी मांगने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वन विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए कटघोरा के रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया और मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता शांत हुए। इस घटना की सभी ने निंदा की और कहा कि यह एक गंभीर लापरवाही है।