CG CONGRESS NEWS : कांग्रेस संगठन पर उठे सवाल, दीपक बैज की कार्यशैली पर बरसे कुलदीप जुनेजा, तत्काल बदलाव की मांग

Date:

CG CONGRESS NEWS: Questions raised on Congress organization, Kuldeep Juneja lashed out at Deepak Baij’s working style, demands immediate change.

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर घमासान मच गया है। रायपुर उत्तर से पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने संगठन की कमजोरी को हार का मुख्य कारण बताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कांग्रेस संगठन में तत्काल बदलाव की वकालत की और कहा कि पार्टी की हार नहीं, बल्कि मौजूदा संगठन की हार हुई है।

संगठन की कमजोरी बनी हार की वजह

कुलदीप जुनेजा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि निर्दलीयों को रोकने में संगठन विफल रहा। मतदान के बाद 18 बागियों की एंट्री सवालों के घेरे में है। उन्होंने पूछा कि किसके कहने पर उन्हें प्रवेश दिया गया? यह चुनाव हारने के सबसे बड़े कारणों में से एक है।

दीपक बैज की कार्यशैली पर सीधा हमला

पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को लेकर कहा कि न तो उन्होंने प्रदेश में पकड़ बनाई और न ही संगठन को मजबूत किया। पार्टी के भीतर कोई भी उनकी कार्यशैली से खुश नहीं है। जुनेजा ने कहा कि यदि संगठन लगातार चार चुनाव हार चुका है तो नैतिकता के आधार पर दीपक बैज को इस्तीफा देना चाहिए।

खरीद-फरोख्त की जांच की मांग

पूर्व विधायक ने दावा किया कि उन्होंने कांग्रेस संगठन में हो रही खरीद-फरोख्त की जांच के लिए पत्र लिखा है और उम्मीद जताई कि इस पर जल्द ही जांच होगी।

“कांग्रेस संगठन में बदलाव बेहद जरूरी”

कुलदीप जुनेजा ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए संगठन में शीघ्र बदलाव अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जो भी नया अध्यक्ष बनेगा, उससे इस लिस्ट को निरस्त करने की मांग की जाएगी।

नगरीय निकाय चुनाव की हार के बाद कांग्रेस के अंदर हलचल तेज हो गई है। क्या प्रदेश संगठन में बदलाव होगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

चौपाटी पर विभागीय टकराव: पुलिस-नगर पालिका में जमीन को लेकर विवाद, TI ने रुकवाया काम

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में बनने वाली चौपाटी...

अनिल अंबानी के बेटे अनमोल पर CBI का शिकंजा, 228 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में दर्ज हुआ FIR

नई दिल्ली। देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी के...

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग कांड: 97 छात्र एक माह के लिए निलंबित, भारी जुर्माना भी लगा

कौशांबी (उप्र)। कौशांबी के स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज)...