CG: दुर्ग, राजनांदगांव के दौरे पर रवाना हुए सीएम, शासकीय कर्मचारियों के DA की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा- जल्द मिलेगी खुशखबरी

Date:

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल दुर्ग, राजनांदगांव के दौरे पर आज रवाना हुए हैं। खैरागढ़ उपचुनाव में प्रचार करेंगे। आमसभा और रोड शो में शामिल होंगे। उन्होंने रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा किया। गांव गांव तक आरएसएस का विस्तार और झंडा संस्कृति की मानसिक विकृति बच्चों तक फैलने के सवाल पर सीएम ने कहा भगवा रंग त्याग और तपस्या का सर्वोच्च प्रतीक है.ऐसे अलग-अलग रंग है, लेकिन यह बताएं भाजपा वाले कौन सा त्याग किया है. हमारे साधु-संतों ने त्याग किया है. भगवा सर्वस्व त्याग का प्रतीक है. उन्होंने कौन सा त्याग कर लिया है, जो भगवा धारण कर रहे हैं. बीजेपी वाले बताएं कि उन्होंने फला चीज का त्याग किया. मैं समझता हूं वह पाने के लिए भगवा का, हड़पने के लिए भगवा का प्रयोग कर रहे हैं.

शिवराज सिंह के बयान भूपेश बघेल सपने में रमन सिंह को जेल जाते देखते है के सवाल पर सीएम ने कहा रमन सिंह अभी तक सपने में मुझे देखते रहे हैं, अब शिवराज सिंह जी देखने लगे हैं. वैसे भी वे अनैतिक मुख्यमंत्री बने हुए हैं. किस तरह से सत्ता हासिल करने के लिए उन्होंने लोगों के जान जोखिम में डाले हैं. सत्तालोलुप शिवराज सिंह हमें नैतिकता न सिखाए.

शासकीय कर्मचारियों के DA की मांग पर सीएम भूपेश बघेल बोले कि कर्मचारियों को जल्द खुशखबरी मिलेगी।

बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर खैरागढ़ उपचुनाव में शराब और साड़ी बांटने के आरोप पर सीएम ने कहा ये सब कुछ भी आरोप लगाते रहते हैं। मामा जी आए थे भ्रष्टाचार का आरोप लगाए। वहां कितना भ्रष्टाचार है यहां भ्रष्टाचार पर कार्यवाही होती है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related